11 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया

   गोरखपुर : नवरात्रि व दीपावली के  पर्व  पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य नौसद पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह सुश्री प्रतिमा त्रिपाठी, नरेश कुमार तिवारी, कृष्ण चंद, सतीश कुमार सिंह ने  दूध के 5 नमूने संग्रहित किया। बरगदवा चौराहे पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय, इंद्रेश प्रसाद, अरुण कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार, सूचित प्रसाद ने दूध विक्रेताओं के 5 नमूने संग्रहित किया । इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला द्वारा लच्छीपुर राजेंद्र नगर पूर्वी से सिंघाड़े का आटा का नमूना लिया गया। अभिहित अधिकारी कुमार गुंजन ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 11 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए जांच हेतु भेजा गया है। खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 ततसंबंधी नियम व विनियम के तहत रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
श्री गुंजन ने आगे कहा कि खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी मिठाई विक्रेताओं को  निर्देशित किया गया है कि 1 अक्टूबर से सभी दुकानदार अपने मिठाइयों में प्रयुक्त कंटेनर ,ट्रे पर Best before date व Date of manufacturing को प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है । आदेश का पालन ना करने वाले के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ