आरटीओ में अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कराना होगा कोरोना टेस्ट

       गोरखपुर :आरटीओ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन टेस्ट देने को आने वाले आवेदकों के लिए कोरोना परीक्षण अनिवार्य कर दिया गया है। पहले दिन 130 अभ्यर्थियों का कोरोना परीक्षण में एक अभ्यर्थी पॉजिटिव निकला।
आरटीओ में कोरोना टेस्ट के लिए कैंप लगा दिया गया है। अब ड्राइविंग टेस्ट से पहले कोरोना परीक्षण कराया जा रहा है। टेस्ट पॉजिटिव आने पर अभ्यर्थियों को वापस कर दिया जाएगा। बुधवार को पॉजिटिव मिले युवक को जांच टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए होम आइसोलेशन के लिए वापस कर दिया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्यामलाल के अनुसार टेस्ट के पहले अभ्यर्थियों को कोरोना परीक्षण कराना होगा।


टिप्पणियाँ