बेकाबू बस ने बाइक सवार को रौंदा, पांच किलोमीटर तक घिसटता रहा शव

         कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के एनएच 28 सलेमगढ़ चौराहे पर तमकुहीराज की तरफ से आ रही लग्जरी बस ने फोरलेन पार कर रहे मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी। घटना में बाइक सवार लहूलुहान होकर फोरलेन पर गिर गया। उधर बाइक बस में फंस गयी जिसे घसीटते हुए बस चालक लगभग 5 किलोमीटर दूर तक सीमावर्ती बिहार के इलाके में चला गया। बहादुरपुर पुलिस ने घायल बाइक सवार को आनन फानन में सीएचसी तमकुही पहुंचाया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बुधवार को सीमावर्ती बिहार के गोपालगंज जनपद अंतर्गत सोनहुला निवासी रितेश बैठा (25) बाइक पर सवार होकर किसी कार्यवश सलेमगढ़ बाजार में आया हुआ था। अपना काम निपटा कर घर जाने के लिए वह सलेमगढ़ चौराहा पार कर रहा था कि फोरलेन के रास्ते तेज गति बिहार की तरफ जा रही लग्जरी बस ने उसे ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार रितेश लहूलुहान होकर फोरलेन पर गिर गया।
जबकि बाइक बस के अगले हिस्से में फंसकर उसकी बाइक घिसटते हुए लगभग 5 किलोमीटर दूर सीमावर्ती बिहार के इलाके में पहुंच गयी। बहादुरपुर चौकी इंचार्ज ने दौड़ाकर पकड़ लिया। घायल बाइक सवार को पुलिस ने एनएचएआई के एम्बुलेंस से सीएचसी तमकुही भेजवाया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। इस संबंध में चौकी प्रभारी पीएन सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


टिप्पणियाँ