बिजली चोरी करते पाए जाने पर विभाग ने 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी का दर्ज कराया मुकदमा

          गोरखपुर : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के निर्देशानुसार हाई लास फीडर दुर्गाबाड़ी दीवान बाजार रामनगर एवं राजेंद्र नगर क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया ।अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि दुर्गाबाड़ी फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला आवास विकास में उपखंड अधिकारी इंजीनियर आरके सिंह अवर अभियंता सुनील कुमार यादव व मुकेश पटेल तथा लाइन स्टाफ के साथ विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान 3 उपभोक्ताओं के मीटर में शंट लगा कर 4 उपभोक्ता बाईपास करके तथा 3 उपभोक्ता कटिया लगाकर विद्युत चोरी करते पाए गए। इन सभी के खिलाफ विद्युत चोरी के लिए बिजली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है उन्होंने कहा कि दीवान बाजार फीडर के अंतर्गत आने वाले दीवान बाजार मोहल्ला में आज जांच अभियान में अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज द्वारा चलाया गया। जिसमें 15 बड़े बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदन कर दिया गया है । राजेंद्र नगर फीडर अभियान के दौरान अवर अभियंता श्याम सिंह 70 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन को विच्छेदन किया गया। इस प्रकार स्मार्ट मीटर वाले 55 बकायेदारों का रिमोट से डिशकनेक्शन किया गया । अभियान के दौरान कुल 140 बकायेदारों के विद्युत संयोजन को काट दिया गया तथा 75 लाख 25 हजार की वसूली की गई।


बक्शीपुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत सब स्टेशन पर मेगा कैंप का आयोजन 18 अक्टूबर को


गोरखपुर। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि बक्शीपुर उपकेंद्र के दुर्गाबाड़ी सूरजकुंड इंडस्ट्रियल एस्टेट विकास नगर एवं राजेंद्र नगर में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विद्युत बिल खराब मीटर नए संयोजन विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा । उपभोक्ता कैम्प में आकर अपनी शिकायतों का निस्तारण एंवम बकाया विद्युत बिल भी जमा कर सकते हैं।


टिप्पणियाँ