BSP विधायक विनय तिवारी की कंपनी पर शिकंजा, CBI ने छापेमारी के बाद दर्ज किया केस

    गोरखपुर : एक और बाहुबली हरिशंकर तिवारी पर शिकंजा कसता नजर आ रहा है। उनके बेटे और बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी की कंपनी से जुड़े मामले में सीबीआई ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। यह छापे लखनऊ, गोरखपुर, नोएडा समेत कई ठिकानों पर हुए हैं। सीबीआई ने विनय शंकर तिवारी और उनकी पत्नी रीता तिवारी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एक कंपनी से जुड़े 754 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में सीबीआई ने पूर्व बाहुबली मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर और उनकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी से जुड़ी कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेस पर 1500 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का आरोप है। 
बैंक ने दर्ज कराई थी एफआईआर
बताया जा रहा है कि गंगोत्री इंटरप्राइजेस के लिए बैंक लोन लिया गया था। लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेजों का प्रयोग किया गया और बाद में कंपनी ने लोन का भुगतान भी नहीं किया। इस मामले में बैंक ने विनय तिवारी की कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।


टिप्पणियाँ