खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने आम जनमानस को जागरूक करने के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स का लगाया कैंप

         गोरखपुर : शासन के निर्देश पर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में फूड सेफ्टी आन व्हील के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। फूड सेफ्टी ऑन व्हील को विकास भवन के सामने विश्वविद्यालय चौराहा रेलवे स्टेशन के सामने खाद्य पदार्थों का नमूना लेकर मौके पर ही जांच की गई।  फूड सेफ्टी ऑन व्हील आम जनमानस  एंवम  खाद्य कारोबार करता अपने खाद्य पदार्थों की निशुल्क जांच करा सकते हैं । खाद्य सुरक्षा के विषय में किसी भी प्रकार की जिज्ञासा के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट पर इसी परिसर स्थित खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है जागरूकता के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय अजय कुमार सिंह सूचित प्रसाद ने लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया कि कैसे आम जनमानस सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ को पहचाने इस संबंध में लोगों को जानकारी दी गई।


टिप्पणियाँ