खाद्य विभाग की टीम ने 6 दुकानों से लिया नमूना,प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा

        गोरखपुर : आगामी नवरात्र पर्व के मध्य नजर रखते हुए शासन के निर्देश पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमें गठित कर शहर व  ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया गया । मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद राय प्रतिमा त्रिपाठी नरेंद्र कुमार ने पादरी बाजार अवनातिका स्वीट हाउस खोवा, नित्य आपूर्ति ब्रांड कोहू आटा, कुसुम पांडे के प्रतिष्ठान से आटा सिंघाड़ा आटा का नमूना लिया गया । दूसरी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा इंद्रेश प्रसाद सतीश सिंह ने खजनी बाजार से सुरेंद्र कुमार जायसवाल की दुकान से फाफड़ आटा, महादेव बाजार संजय गुप्ता की दुकान से रामदाना, खजनी बाजार राधेश्याम की दुकान से मूंगफली का दाना का नमूना लिया गया। इस प्रकार टीम ने कुल 6 नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया । आगामी पर्व को देखते हुए यह कार्रवाई आगे भी चलती रहेगी ।


टिप्पणियाँ