खाद्य विभाग की टीम ने गोलघर स्थित रेस्टोरेंट पर की छापेमारी

     गोरखपुर : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम गोलघर स्थित रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की कार्रवाई की गई । कार्रवाई के दौरान टीम ने बिरयानी का नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा गया है।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार राय अजय कुमार सिंह  कृष्ण चंद ने आज शहर के खाद्य पदार्थों के रेस्टोरेंट की जांच की गई । जांच के दौरान टीम ने गोलघर स्थित मेसिडोज रेस्टोरेंट पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने बिरयानी का नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु जांच के लिए भेजा है । मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि जनपद में फ़ूड  सेफ्टी व्हील के माध्यम से कार्रवाई एवं खाद्य कारोबारकर्ता व  आम जनमानस के लिए जागरूकता हेतु अभियान भी चलाया जा रहा है अभियान के क्रम में टीम ने जंगल सिकरी पीपीगंज मनीराम बाजार में लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी व्हील के माध्यम से खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेश कुमार तिवारी द्वारा आज नगरीय एंवम ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम किया गया आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ कैसे पहचाने के संबंध में जानकारी दी गई।


टिप्पणियाँ