कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

        गोरखपुर : महापौर सीताराम जायसवाल के निर्देश पर नगर निगम ने 10 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाया। अभियान के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का कार्य कराया। इस दौरान नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा समेत नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ महानगर के विभिन्न वार्ड में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का  कार्य किया गया । इसी क्रम में आज चेतना तिराहे से नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाला गया जिसमें नगर  निगम के कर्मचारी व अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । आम जनमानस से अपील करते हुए अंजनी कुमार सिंह कहा कि आप अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। जब तक कोरोनावायरस की कोई दवा नहीं आ जाती तब तक बचाओ ही इसका एकमात्र इलाज है। अपने आसपास क्षेत्रों में भी साफ सफाई का ध्यान दें चेहरे पर मास्क लगा कर चले। बाजार में भीड़-भाड़ इलाके में जाने से बचें सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी लगातार कोरोना काल के दौरान विभिन्न वार्डों में साफ सफाई व सोडियम हाइपोक्लोराइट का सलूशन तैयार करा कर सैनिटाइजेशन कराया गया जिसका असर रहा कि महानगर में मच्छरों का प्रकोप  कम हो गया है और मलेरिया डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी आई है।


टिप्पणियाँ