महापौर की अध्यक्षता में लोक संस्कृति के बीच मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

 गोरखपुर: महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में धर्मशाला बाजार स्थित महापौर कैम्प कार्यालय के पास वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जूम एप्प के माध्यम से 166 सड़कों का शिलान्यास हुआ। धर्मशाला बाजार महापौर कैम्प कार्यालय पर शिलान्यास से पूर्व सहीराम पाण्डेय के नेतृत्व में आल्हा दल गोण्डा द्वारा आल्हा गाकर उपस्थित जनमानस के बीच अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए अभिभूत किया। तत्पश्चात फरूहा गीतकार एवं नृत्य का कार्यक्रम आजमगढ से आयी हुई टीम ने रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया। इसी क्रम में लखनऊ से आयी हुई डा0 रचना श्रीवास्तव अपनी 10 लोगों की टीम के साथ अवधी लोक गीत का गायन एवं नृत्य प्रदर्शित किया गया जो भगवान राम के वनवास के बाद दीपोत्सव तथा होली पर आधारित गीत गाकर टीम ने नृत्य प्रदर्शित किया जिससे उपस्थित जनमानस द्वारा ताली बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया और लोग उनके नृत्य एवं गाने पर झूम उठे। वर्चुवल शिलान्यास कार्यक्रम सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने महापौर सीताराम जायसवाल को उद्बोधन का अवसर दिया,प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के चतुर्दिक विकास पर भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए महापौर ने कहा कि महानगर गोरखपुर में आपने जो विकास की गंगा बहायी है यह किसी से छिपा नहीं है जिस तरफ नजर जाती है विकास ही विकास नजर आ रहा है चाहे सड़क का चैड़ीकरण हो, एम्स का निर्माण, चिड़ियाघर का निर्माण, फर्टिलाइजर का निर्माण, चीनी मिल का निर्माण, राजघाट पर पक्का घाट का निर्माण कार्य तथा गैस आधारित शवदाह गृह का निर्माण कार्य एवं अन्य विकास कार्य के साथ ही साथ पूरे महानगर में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है जिससे गोरखपुर की तस्वीर बदल गयी है। पर्यटन क्षेत्र में भी तेजी से विकास कार्य हो रहा है फिर भी यदि किसी को विकास कार्य दिखाई न दे तो यह उनके नजरों की ख़ता है। मुख्यमंत्री द्वारा गोरखपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में विकास कार्यो हेतु तत्पर हैं जिससे हम सब गोरखपुरवासी प्रफुलित व आश्वस्त है मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भविष्य में पुनः सरकार बनेगी।
  शिलान्यास कार्यक्रम में नगर निगम क्षेत्र में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा 60 सड़के जिनकी कुल लागत 35.38 करोड़, आर0ई0एस0 विभाग से 93 सड़के जिनकी कुल लागत 61.58 करोड़, नगर निगम द्वारा भालोटिया मार्केट में सड़क निर्माण कार्य 26.65 लाख का लोकार्पण, नगर पंचायत सहजनवां में 12 सड़के जिसकी कुल लागत 5.39 करोड़ आदि कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य किया गया।
  उक्त अवसर पर महापौर के साथ अभिनव कुमार श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर, नीलम तिवारी, तहसीलदार खोराबार, पार्षद बब्लू प्रसाद गुप्ता, आलोक सिंह विशेन, देवेन्द्र कुमार गौड़, रविन्द्र प्रताप सिंह ‘‘राजू‘‘‘ पूर्व पार्षद, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, संतोष कुमार गुप्ता, भानू प्रकाश मिश्रा, जानू पाल सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, खैराज दास मृगवानी, एसबी अंसारी, विनोद दूबे,जगनैन सिंह ‘‘निटू‘‘, योगेन्द्र प्रसाद चौबे, आसिफ अली सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।


टिप्पणियाँ