महापौर ने वार्ड नं 70 का किया औचक निरीक्षण, दिया साफ सफाई का निर्देश

        गोरखपुर : महानगर के सभी वार्डो में विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान के तहत वार्ड सं0 70 जंगल नकहा अन्तर्गत मलिन बस्ती का औचक निरीक्षण महापौर सीताराम जायसवाल ने किया। जंगल नकहा की मलिन बस्ती में बेहतर सफाई व्यवस्था पायी गयी मैलाथियान का छिड़काव नालियों के आस-पास किया जा रहा था तथा सोडियम हाइपोक्लोराड से घरों का भी विधिवत छिड़काव पिकअप पर रखी हुई बड़ी मशीन से की जा रही थी अन्य स्थानो पर भी नाले आदि की सफाई होती हुई पायी गयी। उक्त स्थल पर जोनल सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, केश बहादुर, सफाई सुपरवाइजर एवं कर्मचारी अपने ड्यिूटी पर कार्य करते हुए पाये गये। उक्त निरीक्षण के दौरान नालियाॅ टूटी हुई थी जिसके शीघ्र मरम्मत करने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया। महापौर द्वारा उक्त स्थल पर श्रीमती चन्द्रावती देवी के भवन पर उपस्थित श्रीमती चन्द्रावती देवी से पूछा कि प्रतिदिन सफाई होती है कि नहीं जिसपर चन्द्रावती एवं उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि प्रतिदिन सफाई कार्य होता है। मौके पर भारी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
 उपरोक्त क्रम में महापौर द्वारा वार्ड सं0 45 इलाहीबाग में आगा मस्जिद के पास से जो मार्ग मलिन बस्ती को जाता है उसके आस-पास अन्य समुदाय के भी मकान हैं उक्त क्षेत्र का भी निरीक्षण किया वहाॅ की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया जहाॅ पार्षद प्रतिनिधि मो0 अख्तर एवं सफाई सुपरवाइज लियाकत के निर्देशन में विधिवत सफाई होती हुई पायी गयी उक्त विशेष सफाई व्यवस्था देखी गयी वहाॅ के नागरिकों द्वारा भी बताया गया कि पार्षद एवं सुपरवाइजर के देख-रेख में प्रतिदिन अच्छी सफाई होती है मौके पर चूना, मैलाथीयान का छिड़काव के साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव हो रहा था क्षेत्र की सफाई बेहतर पायी गयी। वहाॅ के आस-पास उपस्थित नागरिकों से पूछने पर लोगों ने अवगत कराया कि इस वार्ड में पार्षद एवं सफाई सुपरवाइजर सफाई व्यवस्था पर सदैव सतर्क रहते हुए कर्मचारियों से अच्छा काम लेते हैं। जिसका परिणाम है इस वार्ड में कहीं भी गन्दगी नहीं पायी जाती है।
 उक्त अवसर पर महापौर के साथ ई0 पी0के0 मल्ल, प्रदेश महामंत्री हिन्दु युवा वाहिनी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी, पार्षद प्रतिनिधि मो0 अख्तर, मु0 आरिफ सिद्दीक़ी, जोनल सफाई निरीक्षक अखिलेश श्रीवास्तव, सफाई सुपरवाइजर लियाकत, केश बहादुर उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ