मूर्ति स्थापना, मेला व रामलीला के लिए एसडीएम से लेनी होगी अनुमति

गोरखपुर : आगामी त्यौहार नवरात्र दुर्गा पूजा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चिलुआताल थाना प्रभारी नीरज राय ने  धर्मगुरुओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ थाने परिसर में की बैठक। त्योहारों के दौरान कोरोना महामारी को रोकने के दिए गए गाइडलाइंस के अनुसार ही अपने त्योहारों को आयोजित करें त्योहारों के आयोजनों के लिए आयोजक पहले से ही स्थलों को चिन्हित कर ले स्थलों पर थर्मल स्कैनिंग सेनेटाइज़ेशन और शारीरिक दूरी बनाये रखने की व्यवस्था हो कार्यक्रम स्थलों पर शारीरिक दुरी बनाने के लिए वृत्त(गोला) बनाये जाये। प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था हो केवल उन्ही स्टाफ और लोगो को प्रवेश मिले जिनमे किसी भी प्रकार के कोविड लक्षण न मिले लक्षण मिलने पर शिष्टता के साथ प्रवेश लेने से मना किया जाए।
  सभी स्टाफ और दर्शको को फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा और कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर लोगो को शारीरिक दुरी के मानक का पालन करना होगा।
 कार्यक्रम स्थलों पर आने जाने के लिए अलग अलग रास्ते बनाये जाये और हो सके तो एक से अधिक रास्ते सुनिश्चित किये जाए पांच फीट से ज्यादे ऊची  मूर्ति स्थापित न किया जाए छोटे वाहनों पर मूर्ति को रखकर 5 लोगों के साथ ही मूर्ति विसर्जित करें मूर्ति स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जाएं डीजे नहीं बजाया जाएगा लाउडस्पीकर 70 डीसीडब्ल्यू नार्मल साउंड सिस्टम बज सकता है सार्वजनिक स्थानों पर मूर्तियां न रखी जाएं केवल मंदिरों व घरों में मूर्तियां रखी जाएं  रोड के किनारे मूर्ति नहीं रखी जाएगी मेला रामलीला आयोजन के लिए एसडीएम महोदय से अनुमति लेना अनिवार्य है जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्ति ज्यादे पाए गए हैं (कंटेनमेंट जोन) में मूर्तियां नहीं  स्थापित की जायेगी। बैठक में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी नीरज राय,चौकी प्रभारी बरगदवा राजकुमार, चौकी प्रभारी मजनू कल्पनाथ सिंह, एसएसआई चिलुआताल शंभूनाथ सिंह, पार्षद राजेश यादव, ग्राम प्रधान सिकटौर रमेश, ग्राम प्रधान अशोक जयसवाल, ग्राम प्रधान जंगल नंदलाल सिंह, हरिद्वार सहित उमेश कुमार,नागमणि चौहान,मोहम्मद , सद्दाम,मोहम्मद रियाजुद्दीन, मोहम्मद, अजीत,शमशेर आलम सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ