ऑनलाइन जमीन बेचकर 50 करोड़ की जालसाजी, शिक्षक सहित चार को पुलिस ने उठाया

         गोरखपुर : किस्तों में ऑनलाइन रकम जमा कराने के बाद कागज पर जमीन बेचने वाले एक गिरोह के चार लोगों को गुरुवार को कुशीनगर पुलिस ने उठाया है। पकड़े गए लोगों में एक शिक्षक भी शामिल हैं। शिक्षक के मकान में ही तीन युवक किरायदार के रूप में रहते थे और यहीं से कम्पनी चलाते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूर्वांचल के सैकड़ों लोगों से इस गिरोह ने 50 करोड़ से ज्यादा की जालसाजी की है। कुशीनगर पुलिस उसने पूछताछ कर रही है। इन युवकों के पास से डेढ़ सौ अंगूठे के निशान लगे दस्तावेज, सैकड़ों चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, लैपटाप, दो चार पहिया वाहन व दो बाइक भी कब्जे में लिया गया है।
भैरोपुर निवासी एक प्राइवेट शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग पढ़ाते हैं। उनका भैरोपुर गांव में दो मकान है। एक मकान में वह खुद अपनी पत्नी के साथ रहते हैं तो दूसरे मकान में कुछ युवकों को किराए पर दिए थे। पिछले दो महीने से तीन युवक किराए पर रह रहे थे। एक युवक पिपराइच इलाके का तो दूसरा नंदानगर का और तीसरा संतकबीरनगर का रहने वाला है। आरोप है कि सभी युवक एक कंपनी बनाकर जमीन के नाम पर लोगों से ऑनलाइन रुपये जमा कराकर फ्राड करते थे।
      कुशीनगर के एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी। केस दर्ज करने के बाद कुशीनगर क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही थी। वहां की पुलिस ने गोरखपुर पुलिस को सूचना देने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी पुलिस के साथ गुरुवार सुबह करीब छह बजे तीनों युवकों के साथ ही मकान मालिक शिक्षक उठाकर ले गई है। तीनों युवकों को पुलिस कुशीनगर ले गई जबकि मकान मालिक को इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिस चौकी को सौंप दिया। शिक्षक की भूमिका की अभी जांच चल रही है। चौकी की पुलिस ने उन्हें अपने हिरासत में ही रखा है।
उधर, गांव में चर्चा है कि कुछ वर्ष पहले एक इसी तरह की कंपनी से शिक्षक जुड़े थे। वर्तमान समय में उनपर कर्ज का दबाव भी था। हालांकि इस मामले में खुलकर न तो गोरखपुर पुलिस और न ही कुशीनगर पुलिस कुछ बता रही है।
50 करोड़ से अधिक की ठगी की आशंका 
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूरा मामला 50 करोड़ से अधिक की ठगी तक पहुंच सकता है। युवकों के पास मिले लैपटॉप में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों के अंगूठे निशान हैं, अच्छी खासी संख्या में चेकबुक, एटीएम कार्ड व पासबुक भी मिला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक तीनों युवकों ने गोरखपुर ही नहीं, बस्ती परिक्षेत्र से जुड़े कई जिले के लोगों को अपना शिकार बनाया है। ठगी की रकम से इन युवकों ने कई गाड़ियां भी खरीदी थीं। टीम ने नंदानगर से दो कार व भैरोपुर स्थित किराय के मकान से दो बाइक बरामद किया है। चौकी पर आए शिक्षक ने बताया उन्हें युवकों के इस काम के बारे में जानकारी नहीं थी। पढ़ने वाले युवक समझकर दो माह पहले उन्हें किराए पर मकान का दो कमरा दिया था।


टिप्पणियाँ