फायरिंग का वीडियो वायरल, एसएसपी ने शुरू कराई जांच

       गोरखपुर : गुलरिहा क्षेत्र के सरैया में 11 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग भी की गई थी। सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने एसपी लाइंस को पुलिस की लापरवाही की जांच सौंपी है।
इसके साथ गुलरिहा थानेदार रवि कुमार राय समेत अन्य पुलिसकर्मियों की प्रारम्भिक जांच के भी निर्देश दिए हैं। उधर, पुलिस ने दर्ज मुकदमे में हत्या की कोशिश, जनसमूह द्वारा उपद्रव करने और सेवन सीएलए की धारा बढ़ा दी गई है। पुलिस का का कहना है कि जांच में सामने आया है कि वहां फायरिंग भी हुई थी। गुलरिहा क्षेत्र के सरैया में 10 अक्टूबर की रात प्रधान खड़ग बहादुर यादव और रामनारायण गुप्ता के बीच मारपीट हुई थी। पुलिस ने रात में ही कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया था। दूसरे दिन सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए थे। इस दौरान पथराव व फायरिंग हुई थी। दिनेश गुप्ता के मुंह में चोट लगी थी और रामनारायण भी जख्मी हो गए थे। उस समय स्थानीय पुलिस ने फायरिंग की घटना से इनकार किया था। 
सोशल मीडिया पर बुधवार की सुबह से फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। एसएसपी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की लापरवाही की जांच एसपी लाइंस को दिया है। एसएसपी अब इस बात की जांच करा रहे है कि फायरिंग का तथ्य स्थानीय पुलिस द्वारा अधिकारियों से क्यों छिपाई गई। उन्होंने थानेदार और अन्य पुलिसकर्मियों के भूमिका की प्रारम्भिक जांच का निर्देश दिया है। 
दोनों पक्ष से दस लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
उधर, पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पथराव और फायरिंग के आराेेपित एक पक्ष के प्रधान खड़ग बहादुर यादव, उनके बेटे अमित उर्फ गणेश, भतीजे अजीत यादव, मनीष यादव, शिवशक्ति व दूसरे पक्ष से दिनेश गुप्ता को सराय गुलरिहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस  ने प्रधान के भतीजे मनीष के पास से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। तहरीर में दोनों पक्षों ने फायरिंग की घटना का जिक्र नहीं किया था।
“गुलरिहा की घटना में फायरिंग की बात सामने आई है। मुकदमे में हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराएं बढ़ाई गई हैं। अबतक दोनों पक्ष से दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की लापरवाही की जांच एसपी लाइंस को सौंपी गई है”-जोगेंद्र कुमार, एसएसपी


टिप्पणियाँ