फोरलेन पर खड़े ट्रक में टकराई कार, युवक-युवती की मौत

          गोरखपुर : रामनगर कड़जहां फोरलेन ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक में बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे एक कार टकरा गई। हादसे में कार चला रहे युवक और बगल की सीट पर बैठी युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद भागने के चक्कर में ट्रक चालक ने कार को करीब सौ मीटर तक घसीट दिया। फिर भी कार ट्रक में ही फंसी रही। इसके बाद ट्रक चालक फरार हो गया। एक बाइक सवार के 112 नंबर पर सूचना देने के बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगाकर कार को ट्रक से अलग करवाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की पहचान रौशन सिंह (27) निवासी सोनौरी, बरहज, व युवती की पहचान सुरेखा दुबे (25) निवासी खुखुंदू देवरिया के रूप में हुई। सूचना पाकर दोनों के रिश्तेदार देर शाम गोरखपुर पहुंचे।
मेडिकल की छात्रा थी युवती, बीएसी कर रहा था युवक
थानेदार नासिर हुसैन व रामनगर कड़जहां चौकी इंचार्ज चंदन सिंह ने बताया कि पुलिस को कार में रजिस्ट्रेशन के कागजात मिले। कार देवरिया के बरहज सोनौरी निवासी अनुराग सिंह की है। युवक के पास मिले मोबाइल से नंबर निकालकर पुलिस ने अनुराग को फोन किया तो पता चला कि रौशन उनका भतीजा था।
सुरेखा के रिश्तेदारों ने बताया कि वह दिल्ली में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी और लॉकडाउन में घर आई थी। तीन बहनों में वह दूसरे नंबर की थी। पिता शनिरेश दुबे खुखुंदू में ही टेंट के सामान के थोक विक्रेता हैं। वहीं रौशन दो भाइयों में बड़ा था।
वह देवरिया से ही बीएससी कर रहा था। पिता देवेंद्र प्रताप सिंह कोटेदार हैं। पुलिस को कार से एक बैग भी मिला है। बैग युवक या युवती में से किसका है यह पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि शायद रौशन सुरेखा को कहीं से रिसीव कर घर ले जा रहा था। युवक और युवती की मित्रता थी।


टिप्पणियाँ