पिस्टल दिखाकर 22 लाख लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

          गोरखपुर : कैंट थाना क्षेत्र के आदर्श नगर सिघड़ियां में गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेनिंग टेस्ट सेंटर में घुसकर बदमाशों ने 22 लाख रुपए लूट लिए। मंगलवार की शाम सात बजे हुई घटना हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पुलिस ने संचालक के घर और ऑफिस से 29 लाख नकदी और स्टैंप पेपर बरामद किया। संचालक, तीन कर्मचारियों सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने घटना पर संदेह जताया है। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने कहा कि सूचना के आधार पर जांच की जा रही है। पुलिस की टीम लगा दी गई है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरा डीवीआर और लैपटॉप तोड़ा, आराम से ले गए पैसे
देवरिया जिले के खामपार, भवानी छापर के मूल निवासी संतोष सिंह आदर्श नगर सिघड़िया में किराए के मकान में गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट एंड ट्रेनिंग सेंटर चलाते हैं। मंगलवार की शाम सात बजे वह अपने 3 कर्मचारियों संग आफिस में बैठे थे। तभी दो बाइक पर पांच लोग पहुंचे। पिस्टल निकालकर ऑफिस में तोड़फोड़ किया। सीसी टीवी कैमरे का डीवीआर और लैपटॉप तोड़ दिया। संचालक को जानमाल की धमकी देते हुए 22 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। संचालक ने लूट की सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पूरे शहर में चेकिंग शुरू कर दी गई।
पुलिस ने आफिस में जांच की तो वहां से 9 लाख और संचालक के घर में 18 लाख बरामद हुए। इन पैसों के बारे में संचालक कोई जानकारी नहीं दे पाए। भारी मात्रा में स्टैम्प पेपर भी मिले। संचालक ने कहा कि 42 लोगों ने विदेश जाने और ट्रेनिंग के लिए पैसे जमा कराए थे। आफिस, सड़क और मार्केट में लगे कैमरों की मदद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। रुपए हड़पने की साजिश, लेनदेन का विवाद और लूट की घटना सहित कई एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। देर रात जारी बयान में एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि आफिस में 9 लाख और घर में 20 लाख मिला है। रुपए की बरामदगी और संदिग्ध चीजें मिलने पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।


टिप्पणियाँ