शिकायत पर कालेसर ढाबे पर जांच करने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी

               गोरखपुर : मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त शिकायत ,जिसमें शिकायत कर्ता द्वारा बताया गया कि अन्न, पानी, मिष्ठान , कालेसर , गीडा पर बदबूदार पानी पीने के लिए दिया जा रहा है। सूचना के आधार पर जाँच हेतु आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने उक्त प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण किया जहाँ मौक़े पर पानी की कोई बॉटल उपलब्ध नही मिली परंतु निरीक्षण में अन्य कमियाँ पायी गयी जैसे कि प्रतिष्ठान के फ़्रीज़र में अत्यंत बदबू आ रही थी जिसकी वजह से उसमें रखे खाद्य पदार्थ बदबूग्रस्त हो रहे थे। मौक़े पर फ़्रिज में रखे खाद्य पदार्थों को विक्रेता द्वारा स्वयं सहमति से नष्ट किया गया । उक्त खाद्य प्रतिष्ठान के लिए जारी खाद्य पंजीकरण / लाइसेन्स माँगने पर विक्रेता द्वारा नहीं होना बताया गया । उक्त स्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा विक्रेता को खाद्य पंजीकरण/ लाइसेन्स प्राप्त हो जाने तक खाद्य कारोबार बंद रखने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देश का अनुपालन नही किए जाने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी काएगी । साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा तहसील सहजनवा के परिधि के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के खाद्य कारोबार कर्ताओं के लिए कहा है की कोई भी खाद्य कारोबार बिना खाद्य पंजीकरण / लाइसेन्स के संचालित पाया जाएगा तो उसके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी क्यूँकि पूर्व में कई बार कैम्प लगवा कर जागरूकता अभियान चलाता गया है व समय-समय पर सभी बाज़ारों व मंडियों में भी कैम्प का आयोजन किया गया है ऐसे में कोई यदि यह कहता है कि उसे जानकारी नही तो इसे स्वीकार नही किया जाएगा ।


टिप्पणियाँ