स्वीकृत कार्यो को जल्द कराने के लिये महापौर ने दिया निर्देश

      गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुवल शिलान्यास किया गया था जिसके तहत नगरीय विकास अभिकरण के 72 कार्य जिसमें नगर निगम क्षेत्र में 60 काम स्वीकृत है जिनका वर्कआर्डर जारी किया जा चुका है इसी प्रकार ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग (आर0ई0एस0 विभाग) द्वारा 93 सड़के तथा नगर निगम द्वारा स्वीकृत कार्य के सम्बन्ध में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें नगर निगम स्थित महापौर कक्ष में नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, उप सभापति अजय राय, मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द, विकास सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, मनोज कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियन्ता, आर0ई0एस0, प्रवीण कुभार भारती सहायक अभियन्ता, आर0ई0एस0 आदि उपस्थित रहे। महापौर द्वारा बैठक में सभी स्वीकृत कार्य के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से कार्य प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी जिसपर अधीक्षण अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि सभी स्वीकृत कार्यो का वर्कआर्डर ठेकेदार को जारी कर दिया गया है तथा कुछ कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं एवं शेष कार्य एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में प्रारम्भ करा दिया जाएगा। इसी प्रकार डूडा के परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कार्यो का वर्कआर्डर जारी किया जा चुका है अधिकतर कार्य प्रारम्भ हो चुके हैं और प्रगति पर है इसी प्रकार मुख्य अभियन्ता, नगर निगम, गोरखपुर द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा जो भी कार्य स्वीकृत हुए थे लगभग सभी कार्य प्रारम्भ होकर प्रगति पर हैं जिसपर महापौर द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो भी कार्य सम्बन्धित विभागाध्यक्ष करायेंगे उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करायेंगे यदि किसी प्रकार की कार्य में बाधा उत्पन्न होती है या आवश्यकता पड़ती है तो तत्काल मुझे अथवा नगर आयुक्त को स्थिति से अवगत कराते हुए जो भी सहायता चाहेगे नगर निगम तत्परता से उसपर सहयोग करेगा। महापौर द्वारा यह भी अवगत कराया गया आगामी दशहरा एवं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए मार्गो के निर्माण में ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें जिससे आम जनमानस को असुविधा न हो यदि किसी मार्ग के निर्माण कार्य हेतु बैरिकेटिंग आदि की जाती है तो उसकी पूर्व में सूचना समाचार पत्र के माध्यम से मार्ग डायवर्जन का कार्यक्रम बनाकर जनमानस को अवगत करायेंगे। जहाॅ तक विजय चैराहे से अग्रसेन चैराहे के सी0सी0 निर्माण के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि उक्त मार्ग व्यस्तम मार्ग है इसलिए उक्त मार्ग को दो पार्ट में आधी-आधी चैड़ाई में सी0सी0 का निर्माण कराया जाए किन्तु बैरिकेटिंग करके सी0सी0 ढ़लाई के एक सप्ताह तक सड़क क्षतिग्रस्त न हो इस हेतु भारी वाहन एवं चार पहिया वाहन पर प्रतिबन्ध लगाते हुए आधे मार्ग को पैदल अथवा दो पहिया वाहन के आवागमन के लिए छूट दी जाए जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा बनने वाले सी0सी0 सड़क भी क्षतिग्रस्त न हो जिसपर उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा कार्य के प्रति सजग रहते हुए गुणवत्तापरक कार्य कराने की सहमति प्रदान की तथा कार्य में तेजी लाने हेतु शिथिलता बरतने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। अन्त में महापौर द्वारा महानगरवासियों से अनुरोध किया कि मार्ग निर्माण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। जिससे कार्य करने वाले संस्था/ठेकेदार/एजेन्सी को कार्य करने में अवरोध उत्पन्न न हो।


टिप्पणियाँ