तीन सौ फर्जी सफाईकर्मी के नाम पर अयोध्या नगर निगम में 3 करोड़ का घोटाला

           अयोध्या : 300 फर्जी कर्मचारियों के जरिए संविदा कंपनी ने अयोध्या नगर निगम को 2 साल में 3 करोड़ से अधिक की चपत लगाई है. इस मामले की जांच चल रही है.
फैजाबाद. अयोध्या नगर निगम में फर्जी सफाई कर्मियों के नाम पर लगभग 3 करोड़ रुपए के घोटाले  का मामला सामने आया है,नगर निगम द्वारा संविदा कंपनी को दिये गये भुगतान के बिल में फर्जी नाम पाए गए हैं. सफाई कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग कंपनी की जांच में यह खुलासा हुआ है। जिसके बाद नगर आयुक्त विशाल सिंह ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है. अगर जांच सही तरह से हुई तो जनपद के कई बड़े सफेदपोशों के नाम इस मामले में आ सकते हैं।
300 फर्जी कर्मचारियों के जरिए संविदा कंपनी ने अयोध्या नगर निगम को 2 साल में 3 करोड़ से अधिक की चपत लगाई है. आउटसोर्सिंग कंपनी को किए गए भुगतान की रसीदों की जांच में यह गड़बड़झाला पकड़ा गया है. फर्जी सफाई कर्मचारी के नाम पर प्रतिमाह करीब 15 लाख रुपए का चूना लगाया जा रहा था. अब नगर निगम ऐसे फर्जी सफाई कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर आ रहा है।


ऐसे हुआ खुलासा


नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को तैनात करने वाली रघुवंशी इन्फोटेक पर शिकंजा कसा था. कंपनी ने एक-एक कर्मचारी को बुलाकर सबका वेरिफिकेशन कराया. साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनी के दस्तावेज भी तलब किया गए. इसमें पता चला कि 2018 में ही कंपनी का अनुबंध खत्म हो गया है. जिसके बाद जांच शुरू की गई. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. पता चला है कि 300 कर्मचारियों का मानदेय तो दिया जा रहा था, लेकिन ये लोग काम पर नहीं जाते थे. और न ही इनका कोई डेटा सही है।
जांच में ये भी पता चला है कि मस्टररोल पर चढ़ाने के बाद ही आउटसोर्सिंग कंपनी को पता चल पाता है कि ये कर्मचारी हैं. ऐसे कर्मचारियों की संख्या लगभग तीन सौ के आसपास है. यह कर्मचारी नगर निगम को प्रतिमाह लगभग 15 लाख रुपये का नुकसान पहुंचा रहे थे, 2 साल में करीब तीन करोड़ रुपए की चपत लगाई है।


टिप्पणियाँ