त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये नगर निगम ने कसी कमर

          गोरखपुर :कोविड 19 आपदा को देखते हुये आगामी त्योहारों को सावधानी व सकुशल तरीके से सम्पन्न कराने के लिये नगर निगम ने कमर कस ली,इसी क्रम में महापौर सीताराम जायसवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी जिसमें दशहरा, दीपावली,वरावफत, छठ एंव अन्य पर्व को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की भाॅति बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु कार्यवाही किये जाने का निर्देश महापौर ने देते हुए कहा कि नवरात्रि तक महानगर के विभिन्न क्षेत्रों एवं दुर्गा मन्दिर पण्डालों आदि के आस-पास विशेष सफाई अभियान कराया जाए तथा यह ध्यान दिया जाए कि सफाई के बाद कूड़े का निस्तारण अतिशीघ्र करा दिया जाए जिससे कहीं भी कूड़ा सड़क पर दिखाई न दे। सफाई व्यवस्था के औचक निरीक्षण हेतु पूर्व की भाॅति सभी 70 नोडल अधिकारियों को लगाया गया जो उक्त अवधि में लगातार उनको आवंटित क्षेत्र का भ्रमण एवं निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त करायेंगे जिसकी रिपोर्ट अपने जोन के प्रभारी को उपलब्ध करायेंगे सभी जोन प्रभारी नगर आयुक्त एवं महापौर कार्यालय में उपलब्ध करायी जाएगी। यह भी निर्देशित किया गया कि सोडियम हाइपो क्लोराइड से प्रतिदिन समस्त गलियों एवं मुहल्लों में छिड़काव कराया जाए जिसका अच्छा प्रभाव मच्छरों के लार्वा एवं मच्छरों पर पड़ रहा है कोविड-19 के अतिरिक्त जलजनित अनेक बीमारियों से महानगरवासियों को सुरक्षित रखा जाए। महापौर द्वारा नेहरू विहार पार्क (लाल डिग्गी) पार्क का भी नगर आयुक्त, उप सभापति श्री अजय राय एवं सम्बन्धित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर समुचित व्यवस्था सुदृढ कराने का निर्देश दिया गया साथ ही सुबह 5 बजे से 8 बजे तक टहलने वाले लोगों के लिए पार्क को 15 अक्टूबर से खोला जाएगा। सभी टहलने वालों लोगों से अनुरोध किया गया कि पार्क को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। महापौर द्वारा महानगरवासियों से अनुरोध किया गया कि सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपने घरों से निकलने वाले कूड़े, मलबा आदि सड़क पर न फेंके अपने-अपने घरों में डस्टबिन का प्रयोग करते हुए सफाई कर्मियों को प्रतिदिन कूडा दे देवे। किसी भी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेकना अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए किसी अप्रिय कार्यवाही से बचे एवं शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाने में सहयोग प्रदान करें। 
     बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त अजनी कुमार सिंह, उप सभापति, संयुक्त नगर आयुक्त अवनीन्द्र कुमार, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त वैभव त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 मुकेश रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ