उनके असामयिक  निधन का दुःखद समाचार सुन अति ममाॅहत हूँ - सिंघानिया

गोरखपुर,चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि  देवरिया के डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर विभाग  सुदेश राय का कोरोना महामारी का इलाज नोएडा में चल रहा था बहुत ही दुखद है आज इलाज के दौरान ही निधन हो गया कुछ समय पुर्व असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर गोरखपुर में कार्यरत रहे उनके कुशल कार्यशील से सभी सम्बन्धित  प्रभावित थे उनके असामयिक  निधन का दुःखद समाचार सुन अति ममाॅहत हूँ उनकी व्यापारियों के साथ सम्बन्धित लोगों से  तारीफें काबिल कार्य शैली आंखो में तैर रही है मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ की उन्हें अपने श्री चरणों में  स्थान दे साथ ही  इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति उक्त के परिवार को दे ।


टिप्पणियाँ