उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिये मानसिक मजबूती जरूरी - मिस वैदेही

         गोरखपुर : कैम्पियरगंज के वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय में " मिशन शक्ति " महिला सुरक्षा एवं सम्मान के अन्तर्गत मंगलवार को आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में मिस वैदेही त्रिपाठी मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता के द्वारा छात्राओं को बताया गया कि किसी भी तरह के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने के लिए शारीरिक रूप के साथ मानसिक रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप मानसिक रूप से मजबूत हैंं तो आप अपनी सुरक्षा खुद कर सकती हैं। अगर आप कहीं अकेले सफर कर रहीं हैं तो अपने आस पास के परिवेश से अच्छे से अवगत रहेंं।लोगों के गलत व्यवहार,गलत बात-चीत को पहचाने,जागरूक रहे,सतर्क रहेंं।लोगों के छूने के गलत सही तरीकोंं को पहचानेंं।किसी भी परिस्थिति में डरे नहीं,मजबूती से बचाव एवं विरोध करे। और सबसे जरूरी है कि छात्राए बालिकाएं अपने आप को कमजोर न समझेंं। किसी भी तरह की समस्या को खुलकर घर,परिवार में बतायेंं,चर्चा करें। किसी भी तरह के उत्पीड़न को छिपाने की कोशिश न करें।
वेबिनार के प्रारम्भ में प्राचार्य डा.सौमित्र चन्द्र ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।इसके बाद विकास कुमार सोनकर प्रभारी- रोवर्स रेंजर ने मिशन शक्ति की रूप रेखा प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा.शैलजा अस्थाना असिस्टेंट प्रोफेसर-राजनीति शास्त्र ने किया। किशोर नन्द कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया।
इस दौरान मुख्य रूप से डा.जय प्रकाश, सचिन,मनोज खरवार,डा.अब्दुल वासित,बृजेश पाण्डेय,सरिता यादव एवं सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारी आँनलाईन जुड़े रहे ।


टिप्पणियाँ