उत्तर प्रदेश में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ी- ध्रुवचंद जायसवाल

       गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जिस तेजी के साथ विकास की गति को पश्चिम से लेकर पूरब तक रफ्तार देनी शुरू किया है धरातल पर दिखाई देनी शुरू हो गयी है, उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों की सभी दलों की सरकारों ने उपेक्षा किया था किंतु योगी जी उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालते ही पूर्वांचल के जिलों में विकास के लिए जनता से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के लिए कार्य योजना बनाने शुरू कर दिया था जो आज धरातल पर दिखाई देनी शुरू हो गई है, चिकित्सा के क्षेत्र में जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों की वित्तीय सहायता देकर सुधारने की पहल किया गोरखपुर में एम्स हॉस्पिटल के निर्माण को तेजी से पूरा कराने पर जोर दिया धन की कमी आड़े नहीं आने दी, मुख्य-मुख्य सड़कों की खस्ताहाल, पुलों एवं पुलियों का स्थाई निदान निकालने का सार्थक प्रयास किया, देश में बढ़ती बेरोजगारी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में कुछ हद तक रिक्त पड़े सरकारी पदों पर नियुक्तियां करने का अवसर निकाल कर बेरोजगारों के लिए नौकरी देने की योजना पर कार्य करना शुरू कर दिया, अपराधियों द्वारा रची गई मकड़जाल को तोड़ने का कार्य कर रहे कर रहे हैं, भू-माफियाओं के जमीन पर कब्जा अभियान पर लगभग शत-प्रतिशत अंकुश लगाया, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायतों को धन आवंटन कर के विकास की गति प्रदान किया, जिला पंचायतों को भी धन मुहैया कराकर विकास की गति देना विकास का पैमाना माना जाता है, पूर्वांचल की एक बड़ी समस्या का निदान खाद कारखाना को चलाने के लिए केंद्र सरकार से जबसे सांसद हुए थे लगातार मांग करते रहे।
आज खाद कारखाना से आने वाले समय में खाद उत्पादन शुरू हो जाएगा पूर्वांचल के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान साबित होगा एवं एम्स हॉस्पिटल गोरखपुर ही नही पूर्वांचल के साथ ही साथ सीमावर्ती बिहार नेपाल के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा उक्त बयान जारी करते हुए अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा की इकाई उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ध्रुवचंद जायसवाल ने दी।
     श्री जायसवाल ने कहा कि गोरखपुर के लिए सबसे बड़ी सौंगात गोरखपुर शहर को लाइट रेल ट्रांजित परियोजना (एल.आर.टी) की डी.पी. आर. एवं गोरखपुर शहर को मेट्रोपोलिटन सिटी घोषित करने के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। रेल ट्रांजित परियोजना की लागत 4672 करोड़ रुपए आएगी योगी सरकार का यह प्रयास विकास में मील का पत्थर साबित होगा विकास की गति में गोरखपुर देश के बड़े शहरों में गणना की जाने लगेगी इसके लिए योगी जी सदैव गोरखपुर के विकास पुरुष के रूप में पहचाने जाएंगे।
        श्री जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों को आमंत्रित किया है जो आश्वासन उद्योगपतियों के द्वारा मिला है उससे उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों जैसे गुजरात, महाराष्ट्र प्रदेशों के साथ उत्तर प्रदेश की भी गणना की जाने लगेगी, पूंजीपतियों द्वारा निवेश का माहौल बनने में देरी नहीं लगेगी। क्योंकि गुंडों और अपराधियों पर बड़े पैमाने पर अंकुश लगाया जा रहा है जो साफ दिखाई देने लगा है। इससे दूरगामी परिणाम भी दिखाई देने लगेंगे।


टिप्पणियाँ