वसूली के मामले में उप डाकपाल निलंबित,वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई

    गोरखपुर : उप डाकपाल का वसूली वीडियो वायरल होने पर उन्हें एक अक्तूबर की देर रात में निलंबित कर दिया गया। दो अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण उन्हें लेटर नहीं भेजा जा सका। शनिवार को निलंबन के बाद दूसरे उप डाकपाल को कार्यभार सौंप दिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को देर रात वायरल हुए वीडियो में आरोपी उप डाकपाल आदित्य गुप्ता बचत योजनाओं में पैसा जमा कराने के नाम पर अभिकर्ता से रुपये की मांग करते दिख रहे थे। अगले दिन ही इस वीडियो को विभागीय अधिकारियों को दिखाया गया।
नेशनल स्माल सेविंग एजेंट एसोसिएशन इंडिया के राष्ट्रीय सचिव मनोज मिश्रा ने इस वीडियो को पीएमओ, संचार मंत्री के अलावा चीफ पीएमजी को भेजकर कार्रवाई की मांग की थी।
एसएसपी डाकघर एसएन दूबे ने बृहस्पतिवार की रात नौ बजे तक निलंबन की बात से साफ मना किया। बताया कि मामला संज्ञान में आने पर इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। लेकिन देर रात दबाव के बाद उन्हें उप डाकपाल को निलंबित करना पड़ा। उन्होंने बताया कि देर रात निलंबन कार्रवाई स्पष्ट होने की वजह से इसकी सूचना नहीं दी जा सकी थी। पूरे मामले की जांच चल रही है। जिसकी लापरवाही सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।


टिप्पणियाँ