विधायक अमन मणि त्रिपाठी, लगा धमकी देने का आरोप,एडीजीसी ने दी तहरीर

        महराजगंज : विघायक अमन मणि त्रिपाठी एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) फौजदारी रमेश चंद्र पांडेय को फोन पर नौतनवां के विधायक अमन मणि त्रिपाठी के नाम से धमकी मिली है।
आरोप है कि फोन करने वाले ने खुद को विधायक अमन मणि बताया और लखनऊ में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में समझौता कराने का दबाव बनाया। मामले में समझौता न कराने पर एडीजीसी को पद से हटवाने व जान से मारने की धमकी दी गई।
बुधवार की शाम फोन आने के बाद एडीजीसी ने कैंट थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, कैंट पुलिस को दी तहरीर में गोरखनाथ इलाके के निवासी एडीजीसी रमेश चंद्र ने बताया कि बुधवार की दोपहर में दो बजे मोबाइल नंबर 7081070001 से उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया।


टिप्पणियाँ