यूपी:देश के अलग-अलग राज्‍यों से ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी करने वाले रैकेट का खुलासा,चार गिरफ्तार

अगर आप पुरानी गाड़ी ऑनलाइन साइट के जरिए खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। फर्जी विज्ञापन के सहारे भोले-भाले लोगों को झांसा देकर एक साल में देश के विभिन्न राज्यों से 2.30 करोड़ की हेराफेरी करने वाले राजस्थान के ऐसे ही रैकेट का खुलासा बस्ती पुलिस ने किया है। गैंग के चार शातिरों को स्वॉट, साइबर सेल और कलवारी थाने की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कार्यालय पर बुधवार को ऑनलाइन फ्राड का खुलासा करते हुए एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि कलवारी क्षेत्र के एक व्यक्ति से पुराना ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी हुई थी। इस मुकदमें की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने राजस्थान के भरतपुर जनपद की तहसील डीग थाना खोह के कल्याणपुर के रहने वाले चार शातिर तालीम खान, वसीम अकरम, आजाद खान और मुस्ताक को दबोच लिया। एसपी के अनुसार पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि अलग-अलग मॉडल की गाड़ियों को ऑनलाइन बेचने का विज्ञापन देते थे। इसे देखकर जब खरीददार फोन करता तो बातचीत कर उसे अपने झांसे में फंसाते थे। गाड़ी की डिलीवरी आर्मी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से घर तक पहुंचाने का भरोसा दिलाते थे। ट्रांसपोर्ट और एडवांस के नाम पर फर्जी पेटीएम बैंक खातों में रुपये मांगा लेते और उसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। पुलिस के मुताबिक राजस्थान में बैठकर पूरे देश में फ्राड करने वाले गैंग के सदस्य जरूरत के हिसाब से अपनी लोकेशन भी बदल लेते थे, जिससे उन्हें ट्रेस करना आसान न हो।


टिप्पणियाँ