व्यापार बन्धु की बैठक ऐ0डि0यम0 फाइनेंस कीं अध्यक्षता में सम्पन्न

गोरखपुर, व्यापार बन्धु की बैठक आज कलेक्टर सभागार में


ऐ0डि0यम0 फाइनेंस श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव कीं अध्यक्षता में हुई जिसमें पुर्व के बिन्दुओं पर चर्चा की गई  जिसमें नगरनिगम बिधुत विभाग के साथ शहर में जाम की समस्या थीं चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया द्वारा बिधुतविभाग के जंजर तारों एवं जंजर विजली के खम्भों  को हटाने की मांग की गयी थी जिसपर अभी तक समाधान नहीं होने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने अगली बैठक के पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए बजट से  समस्या का निस्तारण का आश्वासन दिया है वही सिंघानिया द्वारा गणेश महोत्सव में खुनीपुर चौक के पास बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण बिधुत सप्लाई लगने से दो घोड़ो  की मौत हो गयी थी घोड़ो  से अपनी एवं अपने परिवार की जीविका चला रहे घोड़ा मालिक को बिधुत विभाग से घोड़ो के मध्य मुआवजा  राशि देने की मांग की गयी थी श्रीमान जिला अधिकारी महोदय ने काफी माह पहले ही व्यापार बन्धु की बैठक में बिधुत विभाग को मुआवजा देने के निर्देश दिये थे बावजूद काफी माह से घोडा मालिक को मुआवजा नहीं दिया गया जिसपर बिधुत विभाग को  पुनः निदेश शीघ्र मुआवजा भुगतान करने के लिए दिए गए हैं वही जाम की समस्या के निस्तारण के लिए अगली बैठक में यस पी ट्रैफिक को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं जिसे अतिक्रमण एवं जाम की समस्या का निस्तारण हो सके बैठक का संचालन कर रहे वाणिज्य विभाग के डिप्टी कमिश्नर प्रशासन विनयकुमार गोतम ओंकार यादव सहित कई विभाग के अधिकारियों के साथ चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया,अभिषेकशाही, अरसदजमालशमानी, अभयनिषाद, नर्मताश्रीवास्तव, सन्तोषअग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद थे ।

टिप्पणियाँ