गोकशी के लिये ले जा रहे 13 गाय व 8 बैल ट्रक से बरामद,तस्कर फरार

डॉ0 एस0 चंद्रा


     गोरखपुर : अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष गगहा राजप्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित में क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ट्रक 12 चक्का जिसका नंबर UP50AT2162 गाय व बैल को आजमगढ़ से लादकर बड़हलगंज होते हुए गोकशी के लिए बिहार ले जाया जा रहा है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मय हमराही सहित हाटा बाजार में बैरिकेटिंग कर आने जाने वाले बड़े वाहनों की गहनता से चेकिंग करने लगे तभी थोड़ी देर में बड़हलगंज की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आती हुई दिखाई दी। जिसको नजदीक आने पर रुकने का इशारा किया तो ट्रक ड्राइवर ने पुलिस वालों पर जान से मारने की नियत से ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस वाले किसी तरह जान बचाए । ट्रक चालक तेज गति से भागने लगा पीछा किया तो गाड़ी लहराने की वजह से गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई अंधेरा व कोहरा का फायदा उठाते हुए गाड़ी वही छोड़ करके ट्रक चालक सहित बैठे हुए अन्य तीन चार पशू तस्कर फरार हो गए। पुलिस वालों ने अपराधियों का पीछा कर पकड़ने का पूरा प्रयास किए किंतु रात्रि व कोहरा होने के कारण पकड़े नहीं जा सके। पुलिस वालों ने वापस आकर ट्रक के पास आकर देखा तो उक्त ट्रक के अंदर कुल 21 राशि गाय व बैल ठूंस ठूंस कर भरे हुए हैं जिनके मुंह व पैर रस्सी से बांधकर एक दूसरे के ऊपर लिटाये थे जिनके मुंह से झाग आ रही है जिनको ट्रक से हमराही कर्मचारियों व स्थानीय चौकीदारों वह आम लोगों की मदद से पशुओं की रस्सी काट कर एक-एक करके नीचे उतारा गया उन्हें पानी व पुआल तत्काल दिया गया जिसमें 8 राशि बैल तथा 13 राशि गाय जिसमें 1 राशि गाय मरी हुई बरामद हुई । बरामद ट्रक के नंबर प्लेट को चेक किया गया तो जिस पर नंबर-UP50AT2162 अंकित है। बरामदशुदा बैल व गाय को चिकित्सीय परीक्षण कराते हुए, मृत एक अदद गाय का पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। 

टिप्पणियाँ