सिपाही के भेष में पुणे के कारोबारी को लूटा, छीन लिए 15 लाख

डॉ0 एस0 चंद्रा  

  महराजगंज : पुणे के एक कारोबारी से फरेंदा क्षेत्र में 15.32 लाख रुपया छिनैती का मामला सामने आया है। कारोबारी ने कोल्हुई क्षेत्र के एक युवक पर आरोप लगाया है। इस मामले में कोल्हुई पुलिस पैसे की लेनदेन का विवाद बता रही है। एसओ का कहना है कि दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

कारोबारी के मुताबिक कोल्हुई क्षेत्र के कई युवक पुणे में उसके कारोबार में काम करते थे। इसमें एक युवक ने कहा था कि आप मेरे क्षेत्र में कारोबार कीजिए। वहां माल सस्ता मिलेगा। जल्द ही पैसा दो गुना हो जाएगा। घर आने के बाद युवक ने कारोबारी को फोन किया कि फरेंदा क्षेत्र में वह गोदाम के लिए जगह देख लिया है। आप पैसा लेकर आइए। कारोबारी के मुताबिक वह युवक की बात पर भरोसा करके चार दिन पहले फरेंदा क्षेत्र में पहुंचा। उस समय युवक भी मौजूद था। 

युवक उसे लेकर फरेंदा क्षेत्र के धानी ढाला के पास पहुंचा। उसी समय पुलिस की वर्दी में दो लोग आते दिखे। इस पर युवक ने कहा कि यह पुलिस वाले हैं। अभी इतना पैसा देख वह पूछताछ करेंगे। इतना कहते हुए वह कारोबारी को भी भागने की बात कहते हुए भाग गया। कारोबारी के मुताबिक पुलिस की वर्दी में दो संदिग्ध आए। उसके पास रखा 15 लाख 32 हजार रुपया लेकर फरार हो गए।

सोमवार को सुलझ-समझौता कराने के लिए कुछ लोग आरोपित युवक को लेकर बोलेरो से आ रहे थे। उसी दौरान बोलेरो पर हमला कर शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। एसओ राम सहाय चौहान ने बताया कि पुणे के कारोबारी और कोल्हुई क्षेत्र के कुछ लोगो मे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद की सूचना पर दोनों पक्षो को थाने लाया गया है। तहरीर के अनुसार जांच कर करवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ