सीएम योगी-गडकरी गोरखपुर को देंगे खास सौगात

डॉ0 एस0 चंद्रा


       

  गोरखपुर : मंडल के लिए गुरुवार का दिन बहुत खास होगा। दरअसल, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एनएचएआई द्वारा निर्मित जंगल कौड़िया-कालेसर फोरलेन का लोकर्पण करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनएच एवं लोक निर्माण विभाग से करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

जंगल कौड़िया कालेसर फोरलेन बाईपास कई महीने से बन कर तैयार है। 17.66 किलो मीटर लंबे मार्ग के निर्माण पर 531 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। दो महीने से अधिक समय से वहां पर टोल वसूला जा रहा है, पर उसका लोकार्पण अभी तक नहीं हो पाया था। आज उसका लोकार्पण नितिन गडकरी दिल्ली से करेंगे तो योगी गोरखपुर से उसमें शामिल होंगे।

राम जानकी मार्ग  की लंबाई जनपद में 60 किलोमीटर है। यह मार्ग पहले लोक निर्माण विभाग के पास था। अब यह एनएच के पास आ गया है। एनएच के अधिशासी अभियंता एमके अग्रवाल ने बताया कि 9 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। यह वह भाग है जो सिकरीगंज-गोला के बीच का है। जिसे लोक निर्माण विभाग ने एक लेन बनाकर छोड़ दिया था। उसे दो लेन करना है। (यह 9 किलोमीटर सड़क एक जगह नहीं है। अलग अलग स्थानों पर है। उसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। इस पर 37.52 करोड़ की लागत आएगी।)

टिप्पणियाँ