पुल से नदी में गिरे युवक का नहीं मिला शव,दिनभर खोजती रहीं एनडीआरएफ टीम

डॉ0 एस0 चंद्रा   

      गोरखपुर : कैम्पियरगंज क्षेत्र के जनकपुर में ननिहाल में आये 20 वर्षीय युवक के राप्ती नदी के करमैनीघाट पुल से नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस व एनडीआरएफ की टीम सोमवार को दिनभर खोजती रही।लेकिन देर शाम तक युवक का शव नहीं मिला।

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना के रानीपुर चौराहा के सोहरवलिया गांव निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने पुलिस को बताया कि मेरा 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस अपनी मां को लेकर कैम्पियरगंज के बरईपार गांव में छठ पूजा में अपनी बुआ के यहां आया था।वहां से वह अपने ननिहाल बगल के गांव जनकपुर चला गया।वहां से 22 नवम्बर की देर शाम को वह करमैनीघाट टहलने गया था। मोबाइल से बात करते करते नदी में गिर गया। करमैनीघाट चौकी इंचार्ज अमरनाथ यादव ने रात में ही टार्च की रोशनी के सहारे नाव से खोजबीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला।

टिप्पणियाँ