डॉ0 एस0 चंद्रा
लखनऊ : नारी तू ही नारायणी… चुप्पी तोड़ खुलकर बोल… ‘मिशन शक्ति’ अभियान को शुरू कर महिलाओं और बेटियों की आवाज को योगी सरकार ने देश दुनिया में मिसाल पेश की है। ये कहना है बस्ती की बेटी ऊषा विश्वकर्मा का। यूपी को अन्तर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर मान-सम्मान की पगड़ी पहनाने वाली बस्ती में जन्मी ऊषा की परवरिश लखनऊ में हुई। साधारण परिवार से आने वाली ऊषा महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन व सम्मान के लिए साल 2011 से काम कर रही हैं।
रेड ब्रिगेड की फाउंडर ऊषा यूपी की बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देकर मिशन शक्ति अभियान को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं । संस्था के जरिए वो बेटियों को आत्मरक्षा के गुरों को सिखा उनको मास्टर ट्रेनर बना रही हैं जिससे भविष्य में ये बेटियां अन्य बेटियों को महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ा सकें।
डेढ़ लाख बेटियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
महज 15 बेटियों की छोटी सी टीम के साथ शुरू हुई इस संस्था के जरिए अब तक देश में एक लाख 57 हजार बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उनकी संस्था से लगभग 200 बेटियां जुड़ी हैं जो ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की बेटियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने संग उनको भावनात्मक व मानसिक तौर पर मजबूत कर रही हैं। ऊषा ने बताया कि ग्रामीण व शहरी इलाकों में उनकी टीम बेटियों को वीरांगनाओं की कहानियों को सुनाकर उनको मानसिक तौर पर मजबूत बनाने का काम कर रही है। इसके साथ ही बेगम हजरत, उदा देवी, सरोजनी नायडू समेत यूपी के गौरवशाली इतिहास में दर्ज 100 महिला वीरांगनाओं के किस्सों को साझा कर बेटियों में साहस और विश्वास की लौ भी जगा रही है।
राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री से मिल चुका सम्मान
‘रानी लक्ष्मीबाई’ सम्मान से सम्मानित ऊषा को साल 2016 में पूर्व राष्ट्रपति स्व. प्रणब मुखर्जी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा साल 2019 में उनको ‘देवी’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही ‘100 वुमेन एचिवमेंट’ अवॉर्ड संग लगभग 15 नेशनल अवार्ड मिल चुके हैं।
यूपी की बेटियों को विदेशी ट्रेनर दे रहे ट्रेनिंग
विदेशों के ट्रेनर यूपी की रेड ब्रिगेड टीम की बेटियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं। फ्रांस, इग्लैंड, आस्ट्रेलिया अमेरिका के विशेषज्ञ भी उनकी टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। बेटियों को दी जाने वाली इस ट्रेनिंग का ‘नि:शस्त्र’ नाम दिया है। ग्रामीण शहरी क्षेत्रों के स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन कर उनको शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बना रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने लगभग 100 बेटियों व महिलाओं को रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा ने की सराहाना
केबीसी-8 में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के संग हॉट सीट शेयर करने वाली ऊषा की तारिफ देश संग विदेशों में भी हो रही है। बता दें कि साल 2018 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में 12 लाख की राशि ऊषा ने जीती थी। महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी तारीफ जमकर सोशल मीडिया पर की थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें