सहजनवा व गीडा थाने का एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण

डॉ0 एस0 चंद्रा


          गोरखपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार सहजनवा व गीडा थाने का  किया औचक निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थाने में मेस परिसर की साफ-सफाई और बेहतर रखने की हिदायत  अपराध रजिस्टर व आगंतुक  रजिस्टर सदैव रखें दुरुस्त    विवेचना को निष्पक्ष त्वरित गति से निस्तारण कर समयबद्ध तरीके से न्यायालयों को करें प्रेषित जिससे मुकदमों का निस्तारण होकर वादी को न्याय मिल सके निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी भी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ