ट्रक की चपेट में आई कार, दो बरातियों की मौत, दो गंभीर

 डॉ0 एस0 चंद्रा


      बस्ती : फोरलेन पर हर्रैया थाने के संसारीपुर चौराहे पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े नौ बजे बरातियों से भरी एक कार बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गई जिससे कार में सवार दो बरातियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दोनों शवों को कब्जे में लिया जबकि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र से पैकोलिया के पिपराकाजी बरात जा रही थी। रास्ते में फोरलेन पर संसारीपुर चौराहे पर हादसा हो गया। घटनास्थल पर पर पहुंचे थाना प्रभारी हर्रैया सर्वेश राय ने घायलों को पहले सीएचसी पहुंचाया। वहीं, दोनों घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मृतकों में जनार्दन (40) पुत्र तमेशर निवासी गांव सोनहटा थाना लालगंज और बहरैची (35) पुत्र छबिलाल निवासी पृथ्वीपुर थाना लालगंज शामिल हैं। जबकि संतोष पाल (40) पता अज्ञात और ओमकार (45) पुत्र राम नौकर डूड़ी थाना लालगंज घायल हैं।

टिप्पणियाँ