डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : प्रेम विवाह करने वाली युवती ने अपनी मां और भाई के खिलाफ राजघाट थाने में बीएसी का सर्टिफिकेट, मोबाइल फोन व जेवरात हड़पने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर के मां व भाई पर केस दर्ज किया है।
युवती का आरोप है कि प्रेम विवाह से नाराज मां और भाई उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सर्टिफिकेट न होने से युवती की आगे की पढ़ाई बाधित हो गई है। वह एमएससी में प्रवेश नहीं ले पा रही है।
जानकारी के अनुसार राजघाट थाना क्षेत्र के रायगंज उत्तरी की रहने वाली युवती फरहीम खानम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि पड़ोस में रहने वाले उज्जैर अहमद से उसका प्रेम संबंध था। शरीयत के अनुसार दोनों ने शादी कर ली। लेकिन घर वाले रिश्ते के खिलाफ हैं।
नाराज मां और भाई दोनों उसे व उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्होंने बीएससी का सर्टिफिकेट, मोबाइल फोन, गहने और दस्तावेज अपने पास रख लिये हैं। जिसकी वजह से उसकी आगे की पढ़ाई बाधित हो गई है।
फरहीम का कहना है कि वह एमएससी में प्रवेश लेना चाह रही है, लेकिन सर्टिफिकेट न मिलने से प्रवेश नहीं हो पा रहा है। उसका मोबाइल भी घरवालों के कब्जे में है। जिसमें पति के साथ उसका व्यक्तिगत वीडियो व फोटो है।
आरोप है कि बदनाम करने के लिए मां और भाई फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर राजघाट पुलिस आरोपित मां और भाई के खिलाफ प्रमाण पत्र हड़पने और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। सीओ कोतवाली वीपी सिंह ने बताया कि साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें