व्यापारियों की सुरक्षा के साथ उनके प्रतिष्ठानों की भी सुरक्षा कीं जाया - सिंघानिया

गोरखपुर,  व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आज पुलिस लाइन सभागार में यस पी क्राइम  अशोक कुमार वर्मा जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें पुर्व के बिन्दुओं पर चर्चा की गयी मौजूदा व्यापारी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अध्यक्ष महोदय को व्यापारी नेता संजय सिंघानिया ने अवगत कराया जिससे रात्रि गस्त बठाने के साथ व्यापारियों की सुरक्षा के साथ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की सुरक्षा कीं मांग की गयी जिसपर अध्यक्ष महोदय ने आश्वासन दिया है और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया बैठक में चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया मदनअग्रहरी अभयनिषाद अरसदजमाल शमानी नर्मता श्रीवास्तव अजय जायसवाल  चित्रा जी सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद थे

टिप्पणियाँ