डॉ0 एस0 चंद्रा
गोरखपुर : गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठा गांव का अमन साहनी(17) पुत्र मुन्ना साहनी की राप्ती नदी में डूब जाने से मौत हो गयी। सूत्रों के मुताबिक अमन साहनी छठ महापर्व की मौके पर सुबह सूर्य को अर्घ्य देने आया था सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात वह नदी में नहाने लगा नहाते नहाते और गहरे पानी में चला गया और अचानक डूब गया । बताया जा रहा है कि अमन साहनी मुन्ना साहनी का एकलौता बेटा था ।
मुन्ना साहनी की पांच बेटियां अनु, अंजू, ज्योति ,नेहा और रिया है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ग्रामीणों की मदद से डूबे हुए बच्चे के शव की तलाश की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें