गोरखपुर में कंटेनमेंट जोन में फिर बढ़ेगी सख्ती, तैनात होंगे मजिस्ट्रेट

डॉ0 एस0 चंद्रा


          गोरखपुर : दिल्ली, नोएडा और आगरा में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते गोरखपुर में जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिक कोरोना केस वाले क्षेत्रों को दोबारा से कंटेनमेंट जोन में बदलने के साथ ही वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की तैयारी की जा रही है।

बाजारों, शॉपिंग मॉल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गईं हैं। ये टीमें भीड़ नियंत्रित करने की दिशा में काम करेंगी। इसी तरह मास्क को लेकर शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अभियान चलाया जाएगा। जो भी बिना मास्क के मिला उसपर जुर्माना लगाया जाएगा।

संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने कोरोना टेस्ट बढ़ाने और मंडल के सभी जिलों में डोर-टू-डोर सर्वे करने का निर्देश दिया है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव यहां किस अनुपात में बढ़ रहा है। सभी सीएमओ को कोविड अस्पतालों को अलर्ट में रखने और वहां के संसाधनों की एक बार फिर से जांच करने को कहा है।

लोगों से अपील की है कि जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलें। शादी-विवाह के कार्यक्रम में भी कम ही लोग शामिल हों। डीएम के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र में बेवजह की भीड़ करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ न लगे इसके लिए मोबाइल मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।

टिप्पणियाँ