दर्दनाक सड़क हादसा, मुंडन कराने बिहार जा रहे एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

           सिद्धार्थनगर : जिले में सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार मुंडन कराने के लिए बिहार जा रहा था। तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर जाकर चढ़ गई, जिससे हादसा हुआ।
      हादसे में मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाके में हड़कंप मचा है। पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर राहत के कार्य में लगे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के थे। कहा जा रहा है कि हादसा इतना तेज था कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दूर-दूर तक चीख-पुकार गूंजने लगी।
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किए गए घायल
स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कहा जा रहा है कि घायलों की स्थित गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
ड्राइवर को झपकी आने से हादसा
मरने वाले छह लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।
समाजवादी पार्टी ने की मुआवजे की मांग
इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने मृतकों के लिए मुआवजे की मांग की है। पार्टी की ओर से कहा गया कि सिद्धार्थनगर में दर्दनाक सड़क हादसे में शोकाकुल परिवार के प्रति गहन संवेदना। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना। सरकार सभी के उपचार की व्यवस्था करे और उन्हें उचित मुआवजा दे।


टिप्पणियाँ