दीपावली और धनतेरस में भीड़ भाड़ इलाके में पुलिस की रहेगी विशेष नजर

गोरखपुर । आगामी पर्व दीपावली व धनतेरस पर बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस विभाग ने भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए अभी से ही पैदल गस्त शुरू कर दिया है इसके साथ ही शहर के प्रमुख चौराहे व सुनार की दुकान पर विशेष निगाह रखी जाएगी।


सीओ कैंट सुमित शुक्ला ने बताया कि त्यौहार के मौके पर बाजारों में भीड़ अधिक होने लगती है ऐसे में चोर उचक्के पर निगाह रखने के लिए सादे ड्रेस में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा । खासतौर से गोलघर के बाजार में विशेष नजर रखी जाएगी उन्होंने कहा कि कैंट सर्किल के बड़े सोनार कारोबारियों की दुकान पर भीड़ को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। महिला सुरक्षा के लिए शेरनी दस्ते को तैनात किया गया है जो क्षेत्र में  भ्रमणसील रहेंगी। त्योहार के मौके पर बाजार में भीड़ को नियंत्रण करने के लिए ट्रैफिक विभाग से भी तालमेल बैठाकर कार्य किया जाएगा जिससे बाजार में जाम की स्थिति ना उत्पन्न होने पाए लोगों को निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग कर के बाजार में आना होगा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। कोरोनावायरस के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह सामाजिक दूरी का भी ध्यान रखें।
श्री शुक्ला ने कहा कि मोबाइल दस्ता मोटरसाइकिल से क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे दुकानदारों से अपील की गई है कि वह अपने दुकान के बाहर अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक कर ले कि वह क्रियाशील है कि नहीं जिससे किसी अप्रिय घटना होने पर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके।


टिप्पणियाँ