गल्ला मण्डी व्यापारियों ने मण्डी शुल्क कम करने की जगह मण्डी शुल्क खत्म करने की मुख्यमंत्री से की मांग

गोरखपुर, चैम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने कहा है कि हमारे द्वारा निरन्तर माननीय मुख्यमंत्री जी से मण्डी स्थल के व्यापारियों पर मण्डी शुल्क 2%एवं विकास सेन्स0 0-50पैसा लागू था वही मण्डी स्थल के बहार के व्यापारियों पर उक्त मण्डी शुल्क एवं विकास सेन्स देय नहीं था जिससे मण्डी स्थल के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो गया मुख्यमंत्री जी एवं मण्डी मुख्यालय  से उपरोक्त टेक्स को खत्म करने की मांग की गयी थी हमें खुसी है हमारी न्याय संगत मांगों को दृष्टिगत रखते हुए मण्डी शुल्क मे 50%की राहत दी गई है परन्तु यह राहत अभी पुरी तरह से दलहन तिलहन गल्ला  जैसे आइटमों केलिए बहत्तर नहीं है क्योंकि मण्डी स्थल के व्यापारियों को अभी मण्डी शुल्क  1%+ विकास सेन्स  0-50पैसा टोटल 1-50% दे है वही मण्डी स्थल के बहार उक्त टेक्स शुन्य है जिससे मण्डी स्थल के व्यापारियों को अभी कोई राहत नहीं मिली है क्योंकि मण्डी स्थल का माल टेक्स के कारण  महंगा पडेगा मण्डी स्थल गेट के बाहर सस्ता Iमनोज गोयल ने कहा गल्ला मण्डी मे व्यापार करने वाले व्यापारी व कर्मचारी बुरी तरह प्रभावीत है, रेट मण्डी व बाहर मे अन्तर होने के कारण व्यापारी गल्ला मण्डी आने से कतरा रहे है पुरी तरह मण्डी शुल्क समाप्त कर पुरे प्रदेश को एक सामान किया जाय I पवन कुमार ने कहा मण्डी शुल्क .५० %  किये जाने की आवश्यकता है।अन्नत गुप्ता ने कहा गल्ला मण्डी के व्यापारीयो का व्यापार पहले ही प्रभावीत है इससे कोई फर्क  नही पडने वाला नही है।रुपेश कुमार जायसवाल ने कहा मण्डी शुल्क कम करने से कोई फर्क नहीं पडेगा सरकार को मण्डी स्थल के अन्दर एवं मण्डी  स्थल के व्यापार पर एक टैक्स की व्यवस्था करनी चाहिए जिसे मण्डी स्थल के व्यापारियों का व्यापार सुचारू रूप से चल सकें मौजूदा टैक्स व्यस्त मे मण्डी स्थल एव मण्डी बहार के भेदभाव शीघ्र खत्म करना चाहिए ।सिंघानिया ने कहा हमने मुख्यमंत्रीजी एवं मण्डी  मुख्यालय को उपरोक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए मण्डी स्थल के व्यापारियों को टैक्स में राहत देने के लिए पुनः विचार कर राहत देने की मांग की है जिसे मण्डी स्थल के व्यापारियों का व्यापार सुचारू रूप से चल सकें ।


टिप्पणियाँ