खेत गई चौथी कक्षा की छात्रा लापता, नाले में मिला कपड़ा

         संतकबीरनगर : जिले के बेलहर क्षेत्र के औरहिया मंझरिया गांव के सीवान में खेत में गई चौथी कक्षा की छात्रा बुधवार को लापता हो गई। पीड़ित परिजनों ने दिन भर काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
शाम को पीड़िता पिता की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया। गुरुवार को औरहिया जंगल के पास बनी नाले में छात्रा का जैकेट, फ्राक व माला मिला। पुलिस ने करीब नौ घंटे तक जंगल में छात्रा की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
क्षेत्र के औरहिया मंझरिया निवासी रामशंकर पुत्र राम अजोर ने बताया कि बुधवार की सुबह नौ बजे वह सीवान में अपने धान की फसल की मडाई कराने खेत में गए थे। मडाई के बाद धान का बोझ लाकर घर पर रख रहे थे। पहली बार जब धान का बोझ खेत से लाकर घर पर रखे और फिर खेत में जाने लगे तो उनके पीछे-पीछे सात वर्षीय बेटी अर्चना भी चली गई।
तलाश में जुटी पुलिस
बेटी खेत में ही थी और वह बोझा लेकर फिर घर गए। वह वापस फिर खेत में पहुंचे तो बेटी नहीं मिली। पीड़ित पिता रामशंकर ने बताया कि बेटी कक्षा चौथी में पढ़ती है। बेटी की काफी खोजबीन किया, लेकिन जब नही मिली तो शाम को बेलहर थाने पर पुलिस को तहरीर दिया।
सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और बेटी की तलाश देर शाम तक की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। गुरुवार की सुबह नौ बजे एसओ प्रदीप कुमार सिंह सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ औरहिया जंगल में पहुंच गए। पुलिस करीब नौ घंटे तक तलाश की, लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला। 
एसओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि खेत से करीब 400 मीटर दूर जंगल के पास बने नाले में जैकेट, फ्राक और माला मिला है। जिसे परिजन छात्रा का होना बताए हैं। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। लापता छात्रा की तलाश की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही उसे ढूंढ निकाला जाएगा। इधर परिजन तमाम तरह की आशंका से परेशान थे।


टिप्पणियाँ