कुशीनगर से गायब युवक नाटकीय ढंग से नेपाल में मिला

        महराजगंज : चौक क्षेत्र के युवक पर एक शख्स को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की फिरौती के सनसनीखेज मामले में नाटकीय मोड़ आ गया। एसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई चौक पुलिस ने महिला के पति को नेपाल बार्डर के समीप से बरामद कर लिया। कुशीनगर की महिला के सामने उसके पति ने चौक पुलिस को बताया कि उसको बंधक नहीं बनाया था। 
वह टहलने-घूमने की नियत से आया था। पति के मिल जाने के बाद महिला ने कोई केस दर्ज नहीं कराया। सुलह-समझौते के बाद महिला अपने पति के साथ घर चली गई।
कुशीनगर जनपद के ग्राम सभा सोहन महुअवा खुर्द थाना तुर्कपट्टी की रहने वाली मधुबाला शुक्ला नाम की महिला ने शनिवार को एसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसके पति दिलीप शुक्ल रोजी-रोटी के सिलसिले में पंजाब के पठानकोट गए थे। चौक थानाक्षेत्र के बेलभरिया गांव का एक युवक नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुला कर बंधक बना लिया है। उनको छोड़ने के लिए पांच लाख रुपये की फिरौती मांग रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद चौक पुलिस बेलभरिया गांव के आरोपित युवक को ढूंढने के लिए सक्रिय हो गई। रविवार की देर रात महिला के पति को बरामद कर लिया।


आरोपित युवक के साथ नेपाल में था महिला का पति


एसओ चौक अरूण कुमार दूबे ने बताया कि कुशीनगर की महिला के पति को ढूंढने के लिए चौक पुलिस ने चार बार दबिश दी। आरोपित युवक के परिजन भी हलकान हो गए। चौक एसओ अरूण कुमार दूबे आरोपित के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क शुरू किए, लेकिन नम्बर सम्पर्क के बाहर बता रहा था। रविवार की शाम को जैसे ही आरोपित युवक नेटवर्क में आया वैसे ही एसओ का फोन पहुंचा। युवक नेपाल से भारतीय सीमा के करीब मीट खरीदने आया था। पूरी घटनाक्रम की जानकारी होने पर आरोपित युवक महिला के पति को नेपाल बार्डर के समीप भारतीय सीमा में चौक पुलिस को सुपुर्द कर फिर नेपाल चला गया। पुलिस महिला के पति दिलीप शुक्ल को लेकर थाने पर आई। पत्नी के सामने दिलीप ने चौक पुलिस को बताया कि पठानकोट से वह सीधे महराजगंज आ गया था। बेलभरिया का युवक उसका दोस्त है। उसी के साथ छह नवंबर को नेपाल घूमने चला गया। वहां भारतीय नॅम्बर के मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करता था। इसलिए परिजनों से बात नहीं कर पाया था। पत्नी का आरोप बेबुनियाद है।
कुशीनगर की रहने वाली महिला की शिकायत पर त्वरित जांच-पड़ताल शुरू की गई। उसका पति बरामद हो गया है। उसका कहना है कि बंधक नहीं बना था। महिला अपने पति के साथ चली गई।


टिप्पणियाँ