लंदन से पढ़ाई कर लौटे डॉक्टर साहब अलादीन के चिराग के चक्कर में गंवा बैठे ढाई करोड़

      मेरठ : प्रदेश के मेरठ में लंदन से लौटे एक डॉक्टर से करोड़ों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। डॉक्टर साहब से दो तांत्रिकों ने अलादीन के चिराग के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के पास से तथाकथित अलादीन का चिराग भी बरामद हो गया है। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी के खैर नगर अहमद रोड निवासी डॉ लईक अहमद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें तांत्रिक इकरामुद्दीन, अनीस और एक महिला पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि तीनों ने उनके और उनके परिवार पर तंत्र-मंत्र का प्रयोग किया और उससे करोड़ों की ठगी की। तांत्रिकों ने डॉक्टर को एक चिराग दिया जिसे अलादीन का चिराग बताया। तांत्रिकों ने उनसे कहा था कि इस चिराग से वो मालामाल हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
डॉ लईक अहमद ने आरोप लगाया कि दो साल से ये उनसे ठगी कर रहे हैं, आरोप है कि अब तक डॉक्टर साहब से 2.5 करोड़ की ठगी की गई है, ठगी गई रकम किश्तों में दी गई। डॉ. लईक खान फिजीशियन हैं और उन्होने अपनी एफआरएचएस की पढ़ाई लंदन से की है। आरोपियों ने उन्हे आश्वस्त किया कि उनके पास अलादीन का चिराग है जिससे उनकी इच्छा पूरी हो सकती है। आरोपियों ने उनसे कहा था कि इस चिराग की कीमत 2.5 करोड़ है लेकिन इसे 70 लाख के डिस्काउंट रेट पर दे देंगे। ब्रह्मपुरी थाने के प्रभारी सुभाष अत्री के अनुसार वह (चिराग) दीपक स्टील का था, सोने का नहीं।
डॉ लईक अहमद के अनुसार तांत्रिकों के द्वारा उन्हे बताया गया था कि दो साल तक चिराग का उपयोग नहीं करना है, नहीं तो परिवार में कुछ अप्रिय घटना हो सकती है। डॉ लईक ने बताया कि इस दौरान उसका बेटा बीमार पड़ गया। उसे मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, उसके बाद दिल्ली ले जाना पड़ा।उन्होने बताया कि तांत्रिकों ने शाप दिया था कि अगर 50 लाख रुपये नहीं दिये तो काले जादू का उपयोग करके परिवार को बर्बाद कर देंगे। उन्होने बताया कि वे मुझे कुछ न कुछ खिलाते रहते थे और मैं पूरी तरह से उनके नियंत्रण में था। पकड़े गए दोनों तांत्रिकों को पुलिस ने आईपीसी की धारा 386 और 420 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ठग तांत्रिकों की साथी महिला की तलाश कर रही है।


टिप्पणियाँ