लोकल को ग्लोबल बनाएं -महापौर

               गोरखपुर । गोरखनाथ स्थित उद्योग भवन में गाय के गोबर से बनाए गए लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, दीया, स्वास्तिक व श्री की प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि लोकल को ग्लोबल बनाएं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयार किये उत्पादों की ही खरीदारी करें। इससे स्वदेशी को बढ़ावा मिलेगा तथा अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।चैम्बर आफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि चैम्बर के सहयोग से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह सहकार भारती द्वारा गाय के गोबर से गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा व दीया आदि बनाया गया है। समूह से चार सौ महिलाएं जुड़ी हुई हैं। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग आरके शर्मा, सहायक निदेशक हैंडलूम राम बड़ाई, आलोक अग्रवाल, भोला जायसवाल, मनोज अग्रवाल, मनोहर लाल, निशांत अग्रवाल, मीनाक्षी राय, पियूष त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ