रिद्धि सिद्धि मिष्ठान व गोदाम पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में खाद्य व सुरक्षा विभाग ने मारा छापा

      गोरखपुर : दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य पदार्थों के दुकानों व गोदामों पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित दुकान रिद्धि सिद्धि मिष्ठान बेतियाहाता हनुमान मंदिर रोड के दुकान व गोदाम पर एक साथ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल गोदाम पर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ ब्लॉक विकास अधिकारी अनुराज जैन दुकान  पर दोनों आईएएस अधिकारीयो द्वारा एक साथ पर छापा मारकर कानूनी कार्रवाई करते हुए लिया सैंपल।
    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर शासन के निर्देश पर खाद्य व सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य व सुरक्षा टीम द्वारा  सैंपल लिया जाता है जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर शहर के खाद्य पदार्थ की दुकानों पर मिलावट व कोविड-19 के नियमों पालन कराने के लिए एक साथ  दुकान व गोदाम पर छापा मारा गया  जिसमें प्रमुख रुप से रिद्धि सिद्धि जैसे प्रतिष्ठित दुकान पर सैंपल लिया गया जहां कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था गोदामों पर मिठाई बनाने वाले कारीगरों द्वारा कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए पाया गया सख्त चेतावनी देते हुये दुकानों पर कोविड-19 नियमों का पालन किया जाए जहां खाद्य व सुरक्षा विभाग के टीम द्वारा खोवा मेवा लड्डू पनीर दही लालमोहन सहित अन्य मिठाइयों का सैंपल लिया गया जहां सुरक्षा मानकों के अनुरूप गोदामों में मिठाई बनाने वाले कारीगर कार्य नहीं कर रहे थे साथ में ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि ऐसे आगे भी खाद्य व सुरक्षा विभाग द्वारा सैंपल  लेकर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान खाद्य व सुरक्षा विभाग से प्रतिमा त्रिपाठी इंद्रेश प्रसाद नरेंद्र कुमार विनोद राय सैंपल लेने का कार्य किया।


टिप्पणियाँ