नौकरी दिलाने के नाम सिपाही ने हड़पे 28 लाख, एसएसपी ने किया सस्पेंड

 डॉ0 एस0 चंद्रा


       गोरखपुर : पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर अपने गांव के लोगों का 28 लाख रुपया हड़प लिया। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। उसके खिलाफ कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र के डोमनपुरवा निवासी शाहिद अंसारी ने गोरखपुर के एसएसपी को पत्र दिया। आरोप लगाया कि उनके गांव का यासीन कांस्टेबल है। उसने लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का झांसा देकर 28 लाख रुपए हड़प लिए हैं। रुपए वापस मांगने पर जानमाल की धमकी देता है। मामला सामने आने पर एसएसपी ने जांच का निर्देश दिया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कैंट पुलिस ने जांच शुरू कर दी। सिपाही की हरकत सामने आने पर एसएसपी ने यासीन को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने कहा कि इस मामले में कार्यवाही की जा रही है।

टिप्पणियाँ