कभी कम तो कभी ज्‍यादा हो जा रहा कोरोना का प्रकोप, एक की मौत, 34 नए मरीज मिले

  डॉ0 एस0 चंद्रा

    गोरखपुर : जिले में कोरोना का प्रकोप कभी कम तो कभी अधिक हो रहा है। बुधवार को सिर्फ 13 मामले सामने आए थे। जिले में 15 से कम मामले सामने आने के बाद लगा कि बीमारी नियंत्रण में है लेकिन गुरुवार को एक बार फिर से कोरोना तेवर दिखाने लगा। गुरुवार को 34 नए संक्रमित मिले। एक संक्रमित की मौत हो गई। गुरुवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1483 निगेटिव मिले।

संक्रमितों में 13 लोग शहर के हैं। जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 20814 हो गई है। 338 की मौत हो चुकी है। 20184 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 292 सक्रिय मरीज हैं। सीएमओ डा. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। शहर के रहने वाले 70 वर्षीय व्यक्ति लखनऊ के एक कोविड अस्पताल में भर्ती थे। बुधवार की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सीएमओ ने कहा कि संक्रमितों का ग्राफ तेजी से गिर रहा है।

टिप्पणियाँ