चेकिंग के दौरान 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ दर्ज कराया विद्युत चोरी का मुकदमा

डॉ0 एस0 चंद्रा       

गोरखपुर : विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम  के नेतृत्व में हाई लॉस फीडर बक्शीपुर कोतवाली ने उपखंड अधिकारी इंजीनियर राकेश कुमार सिंह अवर अभियंता मोतीलाल भारद्वाज व परीक्षण खंड की संयुक्त टीम तथा सूरजकुंड क्षेत्र के अवर अभियंता सुनील कुमार यादव मुकेश पटेल ने चेकिंग अभियान चलाया चेकिंग के दौरान बक्शीपुर क्षेत्र के नखास चौक पर 4 उपभोक्ताओं के परिसर पर स्थापित मीटर शुरू पाया गया जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया मीटर की जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी तिवारीपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीन उपभोक्ता द्वारा मीटर में सेंट लगा कर 2 उपभोक्ता कटिया लगाकर एवं एक उपभोक्ता मीटर बायपास करके विद्युत चोरी करते पाए जाने पर इनके खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह अपने दिल में ब्याज माफी के लिए कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना में अपना पंजीकरण करा ले। अब तक 872 उपभोक्ताओं को बकाये के भुगतान के लिए व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजा गया। इस योजना में अब तक 175 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है।

टिप्पणियाँ