व्यापारी समाज ने यह साबित कर दिया की राष्ट्र हीत में हमेशा तत्पर है - संजय सिंघानिया

 चेम्बर आफँ कामसॅ के अध्यक्ष


संजय सिंघानिया ने कहा कि सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा है जो बहुत ही बेहतरीन हैं सिंघानिया ने  बताया कि  वित्त मंत्रालय ने आज  यह जानकारी दी है कोरोना महामारी के बावजूद व्यापारी समाज ने राष्ट्रीय हित में मौजूदा समय में  महत्वपूर्ण राजस्व वसूली कर सरकार के खजाने में जमा किया है व्यापारी समाज ने यह साबित कर दिया की राष्ट्र हीत में हमेशा तत्पर है हमें बहुत गर्व है हमारे व्यापारी समाज ने चालू वित्त वर्ष में इतना बड़ा राजस्व सरकार के खजाने में जमा करने का यह लगातार दूसरा महीना है जबकि जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक  है। सिंघानिया  ने कहा, ''जीएसटी राजस्व में सुधार के हालिया रुख के अनुरूप नवंबर में संग्रह का आंकड़ा पिछले साल के समान महीने से कोरोना महामारी के बावजूद  1.4 प्रतिशत अधिक रहा है सिंघानिया ने कहा कि व्यापारी समाज बहुत ही तारीफें काबिल राष्ट्र हीत में योगदान दिया जिसकी मौजूदा समय देश हीत में  सरकार को राजस्व की बहुत अवश्यकता हैं इस के लिए सभी  व्यापारी भाईयों को बधाई देता हूं

टिप्पणियाँ